ट्राय करें चंपी करने का
मॉर्डन वर्जन
Beauty
देसी चंपी का मॉर्डन वर्जन यानी कि
हेयर स्लगिंग इन दिनों बहुत पापुलर हो रहा है।
इसकी वजह है इसके रिज़ल्ट्स,
कुछ ही आसान स्टेप्स में ये ग्लॉसी,
मॉइस्चराइज्ड और हेल्दी बाल देता है।
साफ और आसान शब्दों में कहें तो,
हेयर स्लगिंग हेयर ऑयल और सैटिन रैप की
मदद से टेंपररी रूप से आपके बालों के मॉइश्चर
लेवल को बढ़ाने में मदद करता है।
रात को सोने से पहले बालों में अधिक
मात्रा में कोई गाढ़ा तेल लगाएं और फिर
बालों को एक सैटिन रैप, हेयर रैप या
शावर कैप से कवर करें।
रैप से निकलने वाली गर्मी तेल को
आपके बालों की जड़ों में गहराई तक
पहुंचाती है, जिससे वो चमकदार,
बाउंसी और हेल्दी हो जाते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here