गर्मियों में मिट्टी से
निखारें चेहरा 

Beauty

स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब
जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। होंठों और
 आंखों के आस-पास का एरिया बचाते हुए
 चेहरे पर लगाएं। सूख जाए तो धो लें।

ड्राई स्किन के लिए 2 चम्मच का ओलिन क्ले पाउडर को एक चम्मच शहद और दही के
साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे और गले
 पर लगाएं, सूखने पर धो लें।

चेहरे पर मुंहासे हैं तो मुल्तानी मिट्टी को
चंदन पेस्ट, गुलाब जल और नीम की पत्तियों
के पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं।
चेहरे पर लगाएं, सूख जाने पर धो लें।

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए मुल्तानी
 मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस और
गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे
 पर लगाएं। जब सूख जाए तो धो लें।

फोड़े-फुंसी से राहत पाने के लिए 2 चम्मच केओलिन क्ले पाउडर, 2 चम्मच गुलाब जल,
आधा चम्मच ग्लिसरीन और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here