हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए 1 टी स्पून शुगर और ऑलिव ऑयल लेकर हाथों पर हल्के से मसाज करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से हाथ धोकर पोछें और हैंड क्रीम लगाएं।
2 टी स्पून लेमन जूस, 1 टी स्पून शहद और 1 टी स्पून बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हाथों पर 10 मिनट के लिए लगाएं, फिर हैंड वॉश करें।
दूध की ताजा मलाई हाथों पर लगाएं। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के pH लेवल को मेंटेन रखता है।
माइल्ड सोप से हैंड वॉश करें और टॉवल से हाथ पोछें। फिर हाथों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।