घमौरियों से
बचाएगा शहद 

Beauty

स्किन को मॉइस्चराइज करने और
घमौरियों से बचाने के लिए ट्राई करें
होममेड फेस पैक। 

1 टी स्पून शहद में ½ टी स्पून ऑलिव ऑयल
मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन
एक्सफोलिएट होती है और मुंहासे,
दाग-धब्बे ठीक होने लगते हैं।

सन टैन हटाने के लिए हनी-टोमैटो पैक लगाएं।
1 टमाटर काटें, इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर
ब्लेंड करें। पैक को चेहरे पर लगाएं।
स्किन साफ और सॉफ्ट बन जाएगी। 

बोल में 1 टेबल स्पून सिरका, 2 टी स्पून शहद,
1 टी स्पून चीनी, 2 टेबल स्पून ग्रीन टी
डालकर मिलाएं। फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें।
घमौरियों और पिगमेंटेशन से राहत मिलेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here