दोमुंहे होकर
टूट रहे बाल,
करें ये उपचार
Beauty
हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बचें। अगर
हीट स्टाइलिंग टूल यूज कर रही हैं
तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे यूज करें
ताकि बाल डैमेज होने से बचे रहें।
ओवर वॉश न करें। बहुत जल्दी-जल्दी
बाल धोने से नेचुरल लिपिड कम होते हैं
जिससे बाल दोमुंहे होकर टूटते हैं। सप्ताह
में 2 से 3 बार ही बाल धोएं।
माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें। सल्फेट्स,
पैराबेन्स जैसे हार्मफुल केमिकल युक्त
शैंपू बालों का टेक्सचर खराब कर सकते हैं।
हफ्ते में एक बार बालों की
डीप कंडीशनिंग करें। शैंपू के बाद
कंडीशनिंग से बाल कम झड़ते हैं।
बालों को दोमुंहे होने से बचाने के लिए
विटामिन, मिनरल्स और बायोटिन
(भुट्टे में होता है) युक्त डाइट लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here