हेयर सीरम बालों को मॉइस्चराइज कर
उनमें हाइड्रेशन बनाए रखता है। इससे बाल
सिल्की, स्मूद और शाइनी लगते हैं।
हेयर टाइप के हिसाब से हेयर सीरम चुनें।
थिक, ड्राई और फ्रीजी बालों के लिए सिलिकॉन
बेस्ड हेयर सीरम लगाएं।
फेस पर आने वाले बेबी हेयर्स पर मस्कारा
ब्रश लगाएं। इससे बाल मैनेज हो जाएंगे
और आपको स्लीक लुक मिलेगा।
जब बाल गीले हों तो हथेली पर फ्लैक्स सीड
जेल लेकर रूट्स पर लागते हुए लेंथ पर भी
अप्लाई करें। बाल नॉन-फ्रीजी और हेल्दी दिखेंगे।
हेयरलाइन की फ्रीजीनेस ठीक करने
के लिए गीली हथेली पर मूज लगाकर हेयर
लाइन की फ्रीजीनेस ठीक करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें