कोहनी और घुटनों की
मैल ऐसे साफ करें 

Beauty

हम में से ज्यादातर लोग कोहनी और
घुटनों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। 

काले घुटने और कोहनी के कारण
कई बार स्लीवलेस और शॉर्ट्स पहनना
मुश्किल हो जाता है।

कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर
आप सिर्फ 10 मिनट में कोहनी और घुटनों
में जमी मैल साफ कर सकते हैं। 

3-4 टीस्‍पून बेकिंग सोडा को पानी में
मिक्स कर के पेस्ट तैयार करें। इसे 15 से
20 मिनट तक कोहनी और घुटनों पर लगाकर
छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। 

कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें एक-एक
चम्मच चीनी और शहद मिलाएं। पेस्‍ट को कोहनी
और घुटनों पर लगा कर स्क्रब करें। 20 मिनट तक
स्किन पर लगा रहने दें, फिर धो लें।

हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर
गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे कोहनी और घुटनों
पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक सूखने दें,
फिर स्‍क्रब करते हुए साफ कर लें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here