कई बार फेशियल की वजह से चेहरा चमकने की जगह खराब भी हो जाता है। ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ है।
जस्टिन बीबर ने एक फोटो शेयर कर बताया कि फेशियल लेने के बाद उन्हें फेस पर स्किन पर्जिंग हो गई है।
दरअसल, स्किन पर्जिंग एक टेंपरेरी स्किन रिएक्शन है, जिसमें कोई क्रीम अप्लाई करते हैं, तो उसकी वजह से आपके डेड सेल्स एक्पोलिएट यानी छूटने लगते हैं।
इसके कारण चेहरे पर रेड बर्न नजर आते हैं। कुछ लोगों को तो इसकी वजह से पस वाले पिंपल भी होने लगते हैं।
अगर ऐसा होता है तो घैर्य रखे, पिंपिल्स को फोड़ने से बचें ,सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करें, चेहरे को ज्यादा टच न करें और हार्श केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।