होली खेलने के बाद असली समस्या
रंग छुड़ाने की होती है। होली खेलने के बाद
जानिए कैसे करें स्किन और बालों की केयर।
सादे पानी से चेहरा धोएं। फिर क्लींजिंग
क्रीम या लोशन लगाकर चेहरे पर मसाज करें।
घर पर अपना क्लींजर बनाने के लिए,
आधा कप ठंडे दूध में ऑलिव ऑयल डालकर
अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण में रुई डुबोएं
और इससे स्किन को साफ करें।
शरीर से रंगों को हटाने के लिए स्किन
पर तिल के तेल से मालिश करें। इससे न
सिर्फ स्किन पर से रंग हटते हैं, बल्कि
स्किन सॉफ्ट भी हो जाती है।
स्किन में खुजली हो रही है तो एक
मग पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं।
नहाने के बाद आखिर में यह पानी स्किन पर डालें।
इससे खुजली कम हो जाती है।
टैन से छुटकारा पाने के लिए आधा कप
दही में दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं। इसमें एक
चुटकी हल्दी डालें। अच्छी तरह मिलाकर चेहरे,
गर्दन और बाहों पर लगाएं और पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल या जूस को स्किन पर
लगाएं।यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है,
ड्राईनेस और सन बर्न से बचाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here