मेकअप ऑनलाइन खरीदना
सही या नहीं
Beauty
घर बैठे मेकअप की शॉपिंग करती हैं
तो जानिए क्या ऑनलाइन खरीदना
सही है और क्या नहीं।
ऑनलाइन रिटेलर्स अक्सर इंटरनेशनल
ब्रांड्स के साथ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की
वाइड रेंज ऑफर करते हैं, जो पास के स्टोर
पर मिलना मुश्किल होता है।
आईशैडो पैलेट और आईलैशेज
ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं। दूसरे कस्टमर्स
के रिव्यू पढ़कर आपको अच्छा ऑप्शन मिल
सकता है। अच्छे ब्रांड का काजल भी
ऑनलाइन मंगवा सकती हैं।
हर किसी को अपने स्किन टोन के
अनुसार फाउंडेशन यूज करना चाहिए। इसे
ऑनलाइन चूज करना मुश्किल है।
लिपस्टिक के कलर स्क्रीन रिजॉल्यूशन के आधार
पर अलग दिख सकते है। इसलिए ऑफलाइन
लिपस्टिक खरीदना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है।
स्किन टोन के अनुसार सही ब्लश
और हाइलाइटर खरीदने के लिए स्टोर
बेस्ट ऑप्शन है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here