विंटर्स में पाएं बेदाग निखार
मिल्क क्रीम फॉर
ब्यूटीफुल स्किन
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानें
मलाई को कैसे करें स्किन केयर रूटीन
में शामिल और पाएं सॉफ्ट-शाइनी स्किन।
इंस्टेंट ग्लो के लिए केले को मैश करें
इसमें थोड़ी सी मलाई मिक्स करें। इस
पैक को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएं
और फिर चेहरा धो लें।
क्लीन एंड क्लीयर स्किन के लिए मिल्क क्रीम,
हल्दी और रोज एसेंशियल ऑयल मिक्स कर
फेस पर लगाएं। 1 घंटे बाद इसे रब करते
हुए उतारें और फेश वॉश करें।
डेड स्किन रिमूव करने के लिए 1 टेबलस्पून
मलाई में ½ टेबलस्पून ओट्स मिक्स करें। इसे
चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
ड्राई स्किन है तो मिल्क क्रीम, ऑरेंज जूस,
एलोवेरा पल्प, बादाम का तेल मिलाकर चेहरे
पर 2 घंटे लगाएं। नहाने से पहले चेहरा धोएं।
बालों के स्मूथ टेक्सचर के लिए 1 केला
और 1 कप मलाई ब्लेंड कर पेस्ट बनाएं।
इस हेयर पैक को बालों में आधे घंटे
लगाकर रखें, फिर हेयर वॉश करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here