नींबू ही नहीं
छिलका भी फायदेमंद

Beauty

नींबू के छिलके में पोटैशियम, कैल्शियम,
विटामिन सी पाया जाता है जो बीमारियों
से लड़ने में मदद करता है।

नींबू के छिलके के अंदर शक्कर और कॉफी डालें।
इसे चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। 10 मिनट बाद
धो लें। स्किन टैनिंग का ये आसान उपाय है।

नींबू को गुलाब जल में मिलाकर
हाथों की स्किन पर मलें। यह एक बेहतरीन
हैंड लोशन का काम करता है।

एक टेबल स्पून गुलाब जल में 2-3 बूंद
नींबू का रस मिलाकर रूई से चेहरे पर लगाएं।
स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और
ऑयली स्किन चिपचिपी नहीं दिखेगी। 

नींबू के रस में शहद मिलाकर रोजाना
चेहरे पर लगाएं। शहद स्किन को मॉइस्चराइज
करता है, इसके नियमित उपयोग से
त्वचा का रंग हल्का होता है।

एक मग पानी में नींबू का रस मिलाएं,
शैम्पू करने के बाद आखिर में बालों को इस
पानी से धो लें। बाल सॉफ्ट बन जाएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here