सेफ शेविंग करें, बॉडी हेयर से निजात पाएं
लड़कियों के लिए
शेविंग के स्टेप
शेविंग से पहले अच्छे फेशवॉश या
क्लींजर से चेहरा धोएं। इससे स्किन पर
चिपकी धूल और तेल साफ हो जाएगा।
चेहरा साफ करें
इनग्रोन हेयर से बचने और स्मूद स्किन पाने
के लिए शेविंग से पहले चेहरे को स्क्रब करें।
स्किन को ज्यादा जोर से न रगड़ें।
स्क्रब करें
हमेशा नया, धारदार ब्लेड वाला
सेफ्टी रेजर ही यूज करें। स्किन ड्राई हो तो
रेजर चलाने से पहले शेविंग क्रीम लगा लें।
शेविंग
रेजर पर ज्यादा प्रेशर मत डालें, हल्के हाथ से
शेविंग करें। हर स्ट्रोक के बाद रेजर को पानी से
साफ करें, उसमें चिपके बाल, ड्राई स्किन हटाएं।
जोर मत डालें
फेस और शरीर के दूसरे हिस्सों पर शेविंग के लिए
अलग-अलग रेजर यूज करें। एक ही रेजर के
इस्तेमाल से बैक्टीरिया का संक्रमण फैल सकता है।
अलग-अलग हो रेजर
आंखों और आईब्रोज के ज्यादा करीब रेजर
नहीं चलाएं। अगर एग्जिमा, सोरायसिस और
मुंहासे हों तो शेविंग करने से बचें।
सावधानी बरतें
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here