होली खेलने से पहले
जरूरी है सेल्फ केयर
Beauty
होली खेलने के लिए बाहर जाने
से पहले शरीर पर अच्छी तरह
नारियल का तेल लगाएं।
नारियल का तेल आपकी त्वचा
पर प्रोटेक्शन लेयर बनाता है और
रंगों से स्किन को बचाता है।
आप चाहें को नारियल तेल की
जगह ऑलिव ऑयल भी लगा सकते
हैं, ये स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
नींबू और ऑलिव ऑयल को मिलाकर हेयर
मास्क तैयार कर लें और इसे अच्छी तरह
बालों पर लगाएं। इससे बाल रूखे भी नहीं होंगे।
अपने चेहरे को हानिकारक रंगों से बचाने
के लिए शहद, दही और हल्दी से बना
होममेड फेस पैक लगाएं। इससे स्किन
पर रैशेज नहीं होंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here