चुकंदर से
चमकाएं चेहरा
Beauty
चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए
जाते हैं जो चेहरे की झुर्रियों और आंखों के
डार्क सर्कल को जड़ से खत्म करता है।
यह स्किन को डिटॉक्स और टोन करने
में मदद करता है। ग्लोइंग स्किन के लिए चुकंदर
को कई तरीके से चेहरे पर लगा सकते हैं।
चुकंदर को पीस कर उसे दही में
मिलाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर गुलाब
जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
फेस पैक को चेहरे पर 10 से
15 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से
धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
इसके अलावा चुकंदर को पीस कर
उसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर
फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं।
सूखने पर ठंडे पानी से धो लें, इसे हफ्ते
में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here