समर में आंखों को
जलन, सूजन, खुजली
से बचाएं
Beauty
घर पर आसान स्टेप्स फॉलो कर के
गर्मियों में होने वाले आंखों के जलन,
सूजन, खुजली से बचाएं।
गर्मियों में ठंडे पानी से आंखों पर छींटे
मारने से काफी राहत मिलती है। इससे आंखों
की थकान और सूजन भी दूर हो जाती है।
थकान और सूजन दूर करने के लिए टी बैग्स को
आई पैड की तरह आंखों पर लगाएं। टी बैग्स को
गर्म पानी में डुबोएं, ठंडा होने दें, फिर इस्तेमाल करें।
खीरे के रस में रूई भिगोकर आंखों पर पैड
की तरह लगाएं। 15 मिनट के लिए लेट जाएं।
इससे गर्मियों में होने वाली जलन और
थकान में आराम मिलता है।
खीरे का रस और अंडे का सफेद मिलाकर
रोजाना 20 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं।
फिर सादे पानी से धो लें। खीरा डार्क सर्कल्स
कम करता है और अंडे की सफेदी स्किन
टाइटनिंग का काम करता है।
रूई को ठंडे गुलाब जल में भिगो दें
और इसे आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट
के लिए लगा रहने दें।
कद्दूकस किए हुए आलू या आलू के
रस को आंखों के आसपास लगाने से सूजन
कम करने में मदद मिलती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here