स्किन पर छाछ लगाएं,
फ्लॉलेस ब्यूटी पाएं 

Beauty

बटरमिल्क नेचुरल क्लींजर की तरह
काम करते हुए पोर्स में जमे इम्प्यूरिटीज को
बाहर निकालता है। इसका इस्तेमाल डेड स्किन
सेल्स को रिमूव करता है और स्किन पर होने
वाले बैक्टीरियल ग्रोथ रोकता है।

होममेड बटरमिल्क क्लींजर बनाने
के लिए 3 टी-स्पून बटरमिल्क, 1 टी-स्पूनऑलिव
ऑयल, 1 टी-स्पून आलमंड ऑयल, 5 ड्रॉप्स रोज
वॉटर को मिक्स कर फेस पर लगाएं।
15 मिनट बाद चेहरा धो लें।  

सन टैनिंग रिमूव करने के लिए
4 टी-स्पून बटरमिल्क, 1 टी-स्पून रोज वॉटर,
1 टी-स्पून हनी और 1 टी-स्पून एलोवेरा जेल
मिक्सकर फेस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं।
10 मिनट बाद फेस वॉश करें।

बटरमिल्क मास्क प्रीमेच्योर एजिंग
से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। आधा केला
मसलकर इसमें 2 टी-स्पून छाछ और एक चम्मच
शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here