बालों को हेल्दी, शाइनिंग और घने बनाने के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू बिक रहे हैं। लेकिन रोजाना हेयर वॉश करना बालों को डैमेज करता है इसलिए हफ्ते में 2 बार ही शैंपू करें।
जो लोग हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट जैसे स्प्रे, क्रीम या जेल का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें क्लैरिफाई शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए।
रफ और डैमेज बालों के लिए एंटी ब्रेकेज शैंपू बेस्ट है। यह प्रोटीन शैंपू है जिसमें कैरेटिन होता है।
वॉल्यूमाइजिंग शैंपू से बाल बाउंसी बनते हैं और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है।
जो लोग हेयर डाई या हेयर कलर करते हैं उन्हें कलर सेफ शैंपू से बाल धोने चाहिए। सेंसिटिव स्कैल्प के लिए प्लांट बेस्ड नेचुरल शैंपू ठीक रहते हैं।
अगर हेयर वॉश करने का समय नहीं है तो ड्राई शैंपू यूज किया जा सकता है। यह पाउडर, लिक्विड और स्प्रे के रूप में आता है जो स्कैल्प से ऑयल को सोख लेता है।