31 मार्च तक
रविवार को भी
खुलेंगे सभी बैंक

Trending

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 समाप्ति
मद्देनजर RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच संडे सहित
31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है।

RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स
ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
(RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस
31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।

सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल
क्लियरिंग कंडक्ट किए जाएंगे, जिसके लिए RBI
का डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स
(DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा।

सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस
की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को
1 अप्रैल को दोपहर तक ओपन रखे जाएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here