शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
इसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 57 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इस पोस्ट के फॉर्म के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए और महिलाओं को 250 रुप देने होंगे।
एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे। उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों के पास इस स्तर की कम से कम 55% अंकों के साथ एनईटी या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे एसएलईटी / एसईटी डिग्री होनी चाहिए।