79 की उम्र में
पीएचडी करने का
बनाया रिकॉर्ड

Career

पढ़ने की ललक रखने वाले लोगों के
लिए पीएचडी की डिग्री मिलना किसी सपने
के सच होना जैसा रहता है। ऐसा ही कुछ
प्रभाकर कुपाहल्ली के साथ हुआ।

बेंगलुरु के रहने वाले पी.कुपाहल्ली 79 साल
की उम्र में पीएचडी डिग्री हासिल की है।
वे कहते हैं-जब वे छोटे थे तभी से
उनका सपना पीएचडी करने का था।

40 साल से प्रोफेसर रहे प्रभाकर कुप्पाहल्ली
ने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ
इंजीनियरिंग से ज्ञान की खोज में बड़ी कल्पना
की और भौतिक विज्ञान में पीएचडी प्राप्त की।

प्रभाकर ने साल 2017 में इस कॉलेज
में पीएचडी में नामांकन कराया जिसके
5 साल बाद आर. केशवमूर्ति के गाइडेंस
में उनका सपना पूरा हुआ।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here