IIT में नौकरी,
80 हजार सैलरी

Career

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
पटना में जूनियर टेक्नीशियन सहित कुल
109 पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं।

22 से 48 साल तक के कैंडिडेट
अपनी योग्यता के अनुसार iitp.ac.in पर
ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने की आखिरी
तारीख 15 मई है। एप्लीकेशन फीस के तौर पर
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को पोस्ट के अनुसार
500 से 1500 रुपए तक जमा करने होंगे।

सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट को पदों
के हिसाब से 80 से 90 हजार रुपए
हर महीना सैलरी मिलेगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here