भामा एटोमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने
ग्रुप-ए, बी, सी और कैटेगरी-1 और 2 के लिए
4374 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इनमें भी सबसे ज्यादा 2946 पद
कैटेगरी-2 के हैं। इसके बाद 1216 पद
कैटेगरी-1 से जुड़े हैं।
सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग
क्वालिफिकेशन मांगी गई है। कैंडिडेट 22 मई तक
इन पदों के लिए www.barconlineexam.com
पर अप्लाई कर सकते हैं।
अधिकतम 35 साल के जनरल कैंडिडेट को
एप्लिकेशन फीस के तौर पर 150 रुपए सबमिट
करने होंगे और अन्य को नियमानुसार छूट रहेगी।
कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और
स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सिलेक्शन के बाद पद के हिसाब से 21 से
56 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here