एजुकेशन मिनिस्ट्री ने नेशनल
कॅरिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) का ड्राफ्ट जारी
करते हुए 12वीं की परीक्षा दो टर्म में
करने का प्रस्ताव रखा है।
एनसीएफ ने 10वीं-12वीं के
रिजल्ट में पिछली कक्षाओं के अंकों को
जोड़ने की भी सिफारिश की है।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक तैयार
इस फ्रेमवर्क में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के
विभाजन को भी खत्म करने का प्रस्ताव है।
कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा दो हिस्सों
में ली गई थी, अब उसी व्यवस्था को स्थायी
बनाते हुए नया फ्रेमवर्क लागू हो सकता है।
अगले साल की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पी
यानी MCQs ज्यादा पूछने और शॉर्ट व लॉन्ग
क्वेश्चन कम करने का फैसला किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here