कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वालों को 5 गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए। जिसके बारे में हम आगे स्लाइड में बताएंगे कि वो 5 गलतियां कौन सी हैं।
पहला-जब आप तैयारी कर रहे हों, तो परीक्षा कितना कठिन होगी, इसे लेकर मन में कोई डर न पालें।
दूसरा-अपनी खुद की क्षमता को कम न आंके। जो खुद को कमतर आंकते हैं, वह लक्ष्य हासिल करने में पीछे रह जाते हैं।
तीसरा-किसी के नियंत्रण में न रहें। अपने दिमाग को खुला रखें और जरूरत के हिसाब से कदम उठाएं।
चौथा-दिमाग को भटकने न दें, फोकस रहें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान एक लक्ष्य पर काम करें और उसी पर केंद्रित रहें।
पांचवां-खुद को मशीन की तरह ट्रीट न करें। हर इंसान की कुछ जरूरतें होती हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। एग्जाम की तैयारी के बीच में ब्रेक भी लें ताकि दिमाग फ्रेश रहे।
अंतिम बात- अपनी तुलना किसी दूसरे से न करें। हर इंसान की क्षमता अलग अलग होती है।