आपकी आर्म चेयर
परफेक्ट है क्या? 

Decor

आर्मचेयर ऐसी कुर्सी है जो बाहों और
कोहनी को आराम देती है। चेयर हर घर में
फिट हो जाए इसलिए ये अलग-अलग
डिजाइन में तैयार की जाती है।

आर्म चेयर खरीदते समय इस बात का
ध्यान रखें कि आपके होम डेकोर से उसका
स्टाइल मैच करे। रूम छोटा है तो हैवी डिजाइन
वाली आर्म चेयर न खरीदें। 

लिविंग रूम बड़ा है तो स्टेटमेंट चेयर ट्राई करें।
विंगबैक चेयर से लिविंग एरिया को
रॉयल लुक दे सकते हैं।

घर में रिलैक्स करने के लिए
लाउंज चेयर खरीदें। जमीन की तरफ
झुकी होने के कारण ये कंफर्टेबल होती है।

बड़े लिविंग एरिया के लिए क्लब चेयर चुनें,
इससे लग्जरी और कंफर्ट दोनों का एहसास मिलेगा।

छोटे लिविंग रूम के लिए बैरल चेयर खरीदें।
इसके  रैपराउंड आर्म्स और कर्व्ड बैक
दिनभर की थकान मिटा देंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here