होलाष्टक में
खरीदारी के
शुभ मुहूर्त
Dharm
होलाष्टक 27 फरवरी से शुरू
हो गया है जो 7 मार्च तक रहेगा। होली
से पहले वाले इन दिनों में मांगलिक
काम नहीं किए जाते हैं।
होलाष्टक के दौरान हर तरह की
खरीदारी के लिए सात दिन शुभ रहेंगे।
3 मार्च शुक्रवार और 4 मार्च
शनिवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा, जिससे
शुक्र और शनि पुष्य का संयोग बनेगा।
ये शुभ नक्षत्र शुक्रवार को दोपहर
तकरीबन साढ़े 3 बजे से शुरू होगा
और अगले दिन शनिवार को
शाम 7 बजे तक रहेगा।
पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के लिए
दो दिन शुभ रहेंगे। इस नक्षत्र में की
गई खरीदारी लंबे समय तक फायदा
देने वाली होती है।
इस साल होलाष्टक 9 दिनों
तक रहेगा। जिसमें रविवार,
5 मार्च और 7 तारीख मंगलवार
को शुभ मुहूर्त नहीं है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here