राशि के अनुसार
चुनें होली के रंग 

Dharm

मेष-वृश्चिक राशि वाले शिवलिंग पर
लाल गुलाल चढ़ाएं, मंगलदेव की प्रतिमा
की पूजा करें और लाल गुलाल,
लाल मसूर, लाल वस्त्र, लाल फूल चढ़ाएं।

वृषभ-तुला राशि के लोग होली पर
शुक्र ग्रह को पीला या सफेद
गुलाल चढ़ाएं। शिवलिंग पर भी
पीला-सफेद गुलाल चढ़ा सकते हैं।

मिथुन-कन्या राशि के जातक होली पर
बुध की पूजा करें और हरा गुलाल चढ़ाएं।
गणेश पूजा से भी बुध ग्रह के दोष दूर
हो सकते हैं। भगवान गणेश की
पूजा करें और दूर्वा चढ़ाएं।

कर्क राशि वाले शिवलिंग पर
जल-दूध अर्पित करें और सफेद
गुलाल और अबीर चढ़ाएं।

सिंह राशि के जातक होली की सुबह
सूर्य देव को जल चढ़ाएं। सूर्यदेव को लाल,
पीला और नारंगी गुलाल चढ़ाएं।
पानी में इन रंगों के गुलाल डालकर
सूर्य को अर्घ्य दें।

धनु-मीन राशि के स्वामी देव
गुरु बृहस्पति हैं। इन लोगों को पीला रंग
शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस ग्रह की
पूजा भी शिवलिंग रूप में ही की जाती है।

मकर-कुंभ राशि के जातक होली
के दिन शनिदेव को नीला, गुलाल चढ़ाएं।
तेल से अभिषेक करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here