फाल्गुन माह में
मनाएं ये
व्रत-त्योहार 

Dharm

फाल्गुन मास सोमवार,
06 फरवरी यानी आज से प्रारंभ हो रहा है
और इसका समापन मंगलवार,
07 मार्च को होगा।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,
फाल्गुन मास में भगवान शिव,
श्रीकृष्ण और चंद्र देव की उपासना
का विशेष महत्व है।

ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के
मुताबिक इस महीने की दोनों चतुर्थी
(9 और 23 फरवरी) पर भगवान गणेश
की पूजा और व्रत किया जाएगा।

दोनों एकादशी (16 फरवरी और
3 मार्च) पर भगवान विष्णु के लिए
व्रत-उपवास करना चाहिए। 

चतुर्थी और एकादशी के
व्रत और पूजन से घर की
सुख-समृद्धि बनी रहती है और
बाधाएं खत्म होती हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here