बजरंगबली को
ऐसे करें प्रसन्न
Dharm
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बजरंगबली की पूजा करें और उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
पौराणिक मान्यता है कि चोला
चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
चोला चढ़ाने की सटीक विधि जानें।
बजरंगबली को चोला चढ़ाने का संकल्प
लें। गणेश जी का स्मरण कर, श्रीराम और
बजरंगबली का ध्यान करते हुए हनुमान
जी की मूर्ति पर फूल चढ़ाएं।
चोला चढ़ाने से पहले हनुमान जी को
स्नान कराएं। स्नान कराने के लिए सबसे
पहले पैरों को धोएं, फिर हाथों को और
मुख में आचमन कराने के बाद बाकी भागों
पर जल डालें।
स्नान कराने के बाद ही सिंदूर
में तेल और इत्र डालकर
बजरंगबली को चोला चढ़ाएं।
बजरंगबली को लाल लंगोट और
जनेऊ पहनाएं। फूलों की माला,
धूप, दीप और नैवेद्य चढ़ाएं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here