कब है बैसाखी?
अभी से कर लें
ये तैयारियां
Dharm
बैसाखी का त्यौहार 14 अप्रैल को
मनाया जाएगा। हिंदू सौर कैलेंडर के
अनुसार बैसाखी का पर्व सिख नव वर्ष
के रूप में मनाया जाता है।
बैसाखी के दिन पंजाबी सिख
नए कपड़े पहनकर एक दूसरे को बधाई
और शुभकामनाएं देते हैं।
बैसाखी के दिन सिखों के दसवें गुरु
गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ
की स्थापना की थी।
बैसाखी पर किसान जश्न मनाते हैं
और अच्छी फसल के लिए ईश्वर को
आभार व्यक्त करते हैं, उन्हें अन्न-धन
अर्पित कर पूजा करते हैं।
बैसाखी के दिन फसलों की
पूजा विशेष रूप से की जाती है।
इस दिन लोग पवित्र नदियों में डुबकी
लगाकर बैसाखी मनाते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here