रंग पंचमी कब
है, करें श्री कृष्ण और
 राधा की पूजा 

Dharm

होली के बाद आने वाला रंग पंचमी
का पर्व भी देश में बड़ी धूमधाम से
मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 12
मार्च, रविवार के दिन मनाया जाएगा।

मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन भगवान
 श्रीकृष्ण ने राधा रानी के साथ होली खेली
थी, इसलिए इस दिन श्रीकृष्ण के साथ
राधा जी की भी विशेष पूजा की जाती है।

चैत्र महीने में कृष्ण पक्ष की
पंचमी को मनाए जाने की वजह
से इसे कृष्ण पंचमी भी कहते हैं।

इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को रंग
 अर्पित किया जाता है। कई राज्यों में रंग
पंचमी के दिन जुलूस निकाले जाते हैं,
जिसमें हुरियारे अबीर-गुलाल उड़ाते हैं। 

मान्यता है कि इस दिन उपयोग
किए जाने वाले गुलाल से व्यक्ति
के सात्विक गुणों में वृद्धि होती है।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here