अक्षय तृतीया पर
गोल्ड की जगह
खरीदें ये चीजें 

Dharm

मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन
सोने की खरीददारी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
और धन की कमी नहीं होती। लेकिन गोल्ड की
शॉपिंग यदि बजट से बाहर है तो ये चीजें
खरीदने पर भी शुभ फल की प्राप्ति होगी। 

अक्षय तृतीया पर 11 कौड़ियां खरीदकर
उनकी पूजा करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न
होकर सुख-समृद्धि प्रदान करेंगी और
धन प्राप्ति के योग बनेंगे।  

अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती
शंख की पूजा करें। मान्यता है कि इस शंख
में मां लक्ष्मी का वास होता है और
उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। 

अक्षय तृतीया पर पारद शिवलिंग को
घर लाकर विधि-विधान से पूजा करें। घर में
इसे रखने से भगवान शिव, लक्ष्मी और
कुबेर का स्थायी वास होता है।

अक्षय तृतीया के दिन क्रिस्टल या
स्फटिक का कछुआ खरीदने से
घर के सदस्य सेहतमंद रहते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here