आंवला एकादशी:
विष्णु पूजा का
शुभ मुहूर्त
Dharm
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी
2 मार्च की शाम 6 बजकर 38 मिनट से
शुरू हो रही है जो 3 मार्च को सुबह 9
बजकर 2 मिनट पर खत्म होगी।
उदया तिथि के अनुसार,
आंवला एकादशी 3 मार्च 2023
को मनाई जाएगी।
आंवला एकादशी के दिन सुबह
06:44 से दिन में 11:07 तक
विष्णु पूजा का शुभ मुहूर्त है।
गरुण पुराण में लिखा है कि इस
दिन भगवती और लक्ष्मीजी के आंसू से
आंवले के पेड़ की उत्पत्ति हुई थी।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आंवले
के पेड़ में त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु और महेश)
का वास है। ब्रह्माजी आंवले के पेड़ के
ऊपरी हिस्से में, शिवजी बीच में
और भगवान विष्णु जड़ में रहते हैं।
मान्यता है कि जो भक्त
आमलकी एकादशी के दिन भगवान
विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा
करते हैं, उन्हें पुण्य फल मिलता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here