फाल्गुन विनायक
चतुर्थी कब है?
शुभ मुहूर्त में करें पूजा
Dharm
फाल्गुन महीने की विनायक चतुर्थी
23 फरवरी की सुबह 03 बजकर 24 मिनट
से शुरु होगी। इस दिन गणेशजी की
पूजा और व्रत किया जाता है।
विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
दिन में 11 बजकर 26 मिनट से दोपहर
01 बजकर 43 मिनट तक है।
गणेश पुराण के मुताबिक चतुर्थी पर
सुबह और दोपहर में गणेशजी की
पूजा करनी चाहिए। शाम को चंद्रमा के
दर्शन कर के अर्घ्य देकर व्रत खोलें।
मान्यता है कि विनायक चतुर्थी व्रत करने
से सभी काम पूरे होते हैं। मनोकामनाएं
पूरी होती हैं। रोग मुक्ति की कामना
से भी ये व्रत किया जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here