फरवरी में मनाएं
ये व्रत-त्योहार 

Dharm

पंचांग के अनुसार, जानिए
फरवरी माह में पड़ने वाले व्रत और
त्योहारों के बारे में।

6 फरवरी सोमवार से फाल्गुन
मास शुरू हो रहा है। द्विजप्रिय
संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी को है, इस
दिन गणेश भगवान की पूजा करें।

12 फरवरी को यशोदा जयंती,
13 फरवरी को शबरी जयंती,
कालाष्टमी और कुंभ संक्रांति है।

14 फरवरी को जानकी जयंती
और 17 फरवरी को विजया
एकादशी मनाई जाएगी, 

18 फरवरी को महाशिवरात्रि,
मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत,
शनि त्रयोदशी व्रत रखें। 

फाल्गुन अमावस्या, सोमवती
अमावस्या 20 फरवरी को है।
इस दिन व्रत रख, ज्योतिषी द्वारा
बताए उपाय करें। 

21 फरवरी को फुलैरा दूज,
23 फरवरी को विनायक
चतुर्थी व्रत है।

25 फरवरी को स्कंद षष्ठी,
27 फरवरीको मासिक दुर्गाष्टमी,
रोहिणी व्रत और होलाष्टक शुरू होंगे। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here