गंगा दशहरा
स्नान का
शुभ मुहूर्त
Dharm
गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष
की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इसे
गंगा अवतरण दिवस भी कहा जाता है।
इस बार गंगा दशहरा एकादशी से एक दिन
पहले है। इस दिन ही शिवजी की जटाओं से
गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था।
पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ माह के
शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई, दिन सोमवार
को सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी,
जो 30 मई दोपहर 01 बजकर 07 मिनट तक रहेगी।
इस दिन सुबह से ही गंगा स्नान और दान
शुरू हो जाता है। गंगा स्नान का शुभ समय
सुबह 08 बजकर 51 मिनट से दोपहर 02
बजकर 02 मिनट तक है।
इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन में
11 बजकर 51 मिनट से दोपहर
12 बजकर 46 मिनट तक है।
30 मई को गंगा दशहरा वाले दिन सिद्धि योग
और रवि योग हैं। सिद्धि योग प्रात:काल से लेकर
रात 08 बजकर 55 मिनट तक है। इस योग में
किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here