गणगौर तीज कल,
शुभ मुहूर्त में करें
शिव-पार्वती पूजन
Dharm
24 मार्च को गणगौर तीज है।
गणगौर पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की
तृतीया तिथि से आरम्भ की जाती है।
पूजा का मुहूर्त दोपहर 12:03 से
12:52 तक है।
गणगौर तीज के दिन कन्याएं और
शादीशुदा महिलाएं मिट्टी के शिवजी
यानी गण और माता पार्वती यानी की
गौर बनाकर पूजन करती हैं।
सोलह दिन तक महिलाएं सुबह
जल्दी उठकर बगीचे में जाती हैं, दूब और
फूल चुन कर लाती हैं।
महिलाएं दूब लेकर घर आती है
उस दूब से मिट्टी की बनी हुई गणगौर
माता दूध के छीटें देती हैं।
दूसरे दिन शाम को उनका विसर्जन
कर देती हैं। जहां पूजा की जाती है उस जगह
को गणगौर का पीहर और जहां विसर्जन
होता है उस जगह को ससुराल
माना जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here