होलिका दहन के
24 घंटे बाद
'रंगों वाली होली'

Dharm

हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा
पर होली जलती है और अगले दिन
रंग लगाकर त्योहार मनाते हैं।

इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन
तक है, इसलिए कन्फ्यूजन है। किसी
पंचांग में होलिका दहन 6 तो किसी
में 7 मार्च को है।

6 मार्च की शाम, गोधुलि बेला में
यानी शाम 6:24 से 6:48 के बीच ही
होली पूजा करना शुभ रहेगा।

होलिका दहन 6 और 7 मार्च के
बीच की रात 12:40 से 02:00 के
बीच करना शुभ रहेगा।

रंगों वाली होली जिसे धुरेंडी भी
कहते हैं 8 मार्च को खेली जाएगी। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here