जया एकादशी
व्रत कल,
जानें शुभ मुहूर्त 

Dharm

जया एकादशी 31 जनवरी 2023 रात
11:53 से शुरू होगी और इसका समापन
01 फरवरी दोपहर 02:01 पर होगा।

उदयातिथि के अनुसार, जया एकादशी
01 फरवरी को ही मनाई जाएगी। 

व्रत का पारण करने का समय
02 फरवरी 2023 की सुबह
07:09 से 09:19 तक है।

पद्म पुराण में लिखा है कि
जया एकादशी व्रत करने से हर तरह
के पापों से मुक्ति मिलती है। 

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु
के उपेंद्र रूप की पूजा करें। तिल स्नान
और दान से पुण्य प्राप्त होगा। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here