कब है
कामदा एकादशी?
शुभ मुहूर्त में
करें पूजा 

Dharm

हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी,
कामदा एकादशी कहलाती है। इस साल
कामदा एकादशी का व्रत 1 और
2 अप्रैल दोनों दिन रखा जाएगा।

पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल एकादशी
तिथि 1 अप्रैल 2023 को प्रात: 01:58 मिनट
पर शुरू होगी और अगले दिन 02 अप्रैल
2023 को सुबह 04:19 मिनट
पर समाप्त होगी।

कामदा एकादशी का व्रत फलाहार
और निर्जल दोनों तरीके से रखा जाता है।
सूर्योदय से अगले दिन व्रत पारण तक
मान्यता अनुसार एकादशी का व्रत रखें।

नहाने के बाद सुबह भगवान विष्णु का
अभिषेक और पूजा करें। इस दिन दोपहर
में सोएं नहीं, साथ ही रात्रि जागरण कर
भगवान नारायण को याद करें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here