खरमास में करेंगे
ये काम तो ग्रह
दोष होंगे दूर
Dharm
खरमास लगने के साथ ही 1 महीने तक शादी,
गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर 1 महीने
तक ब्रेक लग गया है। खरमास को भगवान
की आराधना का महीना माना जाता है।
खरमास में भगवान श्रीराम,
सूर्य देव, मां दुर्गा और हनुमान
जी की पूजा करने से आयु, बल
और यश बढ़ता है।
खरमास में प्रतिदिन स्नान करने
के बाद सूर्य आराधना करें। सूर्य मंत्र
के जाप के साथ सूर्य देव को जल,
लाल चंदन और गुड़ से अर्घ्य दें।
खरमास में जरूरतमंदों को
लाल कपड़ा, तांबा, गुड़, गेहूं दान करें।
इससे आपकी जीवनी शक्ति बढ़ेगी
और सूर्य दोष दूर होगा।
खरमास में बृहस्पति चालीसा
का पाठ करें, बृहस्पति मंत्र का जाप करें।
हल्दी, पीले वस्त्र, चने की दाल दान करें।
इससे बृहस्पति ग्रह अनुकूल होगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here