खरमास समाप्त, शुभ काम शुरू
पवित्र माघ माह
आज से शुरू
माघ माह 7 जनवरी यानी कि आज से
शुरू हो रहा है। इस माह का सम्बन्ध
भगवान कृष्ण के माधव रूप से है।
माघ माह में गंगा के किनारे
कल्पवास करने और पवित्र नदी में
स्नान का खास महत्व है।
पौराणिक मान्यता है कि माघ माह में
कोई भी जल स्त्रोत गंगा के समान
पवित्र हो जाता है।
माघ माह में विष्णु भगवान की
पूजा करने और गंगा स्नान से मन
और आत्मा पवित्र होती है।
माघ माह के साथ ही खरमास समाप्त
हो जाएगा और मांगलिक कार्यों पर
लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here