महाशिवरात्रि 2023
कब है?
जानें शुभ मुहूर्त

Dharm

महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह
के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को
मनाई जाती है। इस बार महाशिवरात्रि
18 और 19 फरवरी को है।

महाशिवरात्रि 18 फरवरी की
रात 08:03 पर शुरू होगी और
इसका समापन 19 फरवरी की
शाम 04:19 पर होगा।

महाशिवरात्रि की पूजा का
शुभ मुहूर्त 18 फरवरी को शाम 06:41
से रात 09:47 तक है।

18 फरवरी को शनि और सूर्य के
अलावा चंद्रमा भी कुंभ राशि में होगा।
कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्रमा
मिलकर त्रिग्रही योग बनाएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here