शुभ योग में करें गणपति पूजन
विनायक चतुर्थी कब है?
जानें शुभ मुहूर्त
27 नवंबर रविवार को विनायक चतुर्थी पर
गणेश भगवान की पूजा से सुख-समृद्धि पाएं।
गणपति जीवन में आने वाली बाधाओं का
नाश करेंगे।
विनायक चतुर्थी 26 नवंबर को शाम 07:28
बजे से 27 नवंबर को शाम 04:25 बजे तक है।
उदया तिथि 27 नवंबर है इसलिए विनायक
चतुर्थी व्रत 27 नवंबर को ही रखा जाएगा।
विनायक चतुर्थी पर गणेश भगवान की पूजा
का शुभ मुहूर्त सुबह 11:06 बजे से लेकर
दोपहर 01:12 बजे तक है।
विनायक चतुर्थी पर आप करियर में उन्नति
के लिए पूजा के समय गणेश जी को हल्दी
की 5 गांठ अर्पित करें और 'श्री गणाधिपतये
नम: मंत्र' का जाप करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here