मंगल गोचर से
4 राशियों को
फायदा
Dharm
ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ
पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि
मंगल का कर्क राशि में गोचर किन
राशियों को लाभ देगा।
कुंभ राशि वालों को मंगल का यह
गोचर शुभ फल देगा। कुंभ राशि वालों के
पुराने शत्रु हारेंगे। नौकरी में बढ़िया
परफॉर्मेंस के चलते आपके
काम की तारीफ होगी।
मंगल ग्रह की गति का असर कर्क राशि
वालों पर पड़ेगा। इस अवधि में कर्क राशि वालों के
आर्थिक हालात में सुधार होंगे। कारोबार में बढ़ोतरी
होगी। अगर कोई नया प्लान बना रहे हैं,
तो उसमें सफलता मिलेगी।
धनु राशि वालों के लिए मंगल का
गोचर शुभ साबित होने वाला है। इस दौरान
धनु राशि वालों के लिए कमाई के नए
दरवाजे खुलेंगे। पैतृक संपत्ति भी
मिल सकती है।
मीन राशि वालों पर मंगल का यह
गोचर शुभ प्रभाव डालेगा। यदि विदेश में
पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो उसमें
कामयाबी मिलेगी। कोर्ट में पेंडिंग केस
में भी जीत मिलेगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here