मीन संक्रांति
के साथ
खरमास शुरू
Dharm
आज 15 मार्च को मीन संक्रान्ति है।
संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने से
व्यक्ति को मोक्ष मिलता है
और पाप नष्ट होते हैं।
साल में सभी 12 संक्रांति में मकर,
धनु, कर्क और मीन संक्रांति का
विशेष महत्व है। जानें मीन
संक्रांति पर दान का महत्व।
मीन संक्रांति से एक माह
तकखरमास लग जाते हैं और
खरमास कीअवधि में कोई भी
मांगलिककार्य नहीं किए जाते।
पौराणिक मान्यता है कि
संक्रांति पर तांबा, लाल चंदन, फूल,
जल, अन्न दान देने से साधक सूर्य के
समान तेजस्वी बनता है
खरमास 14 अप्रैल तक रहेंगे।
इस दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश,
लगन-सगाई नहीं किए जाते हैं।
यह माह ईश्वर की आराधना का है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here