नंदा सप्तमी 30 नवम्बर 2022 को है। नंदा सप्तमी सूर्य को समर्पित व्रत है। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:10 से 06:04 तक रहेगा।
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सूर्य को जल दें और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। नारद पुराण में नंदा सप्तमी के दिन सूर्य के लिए 'मित्र व्रत' करने की परंपरा का जिक्र है।
नंदा सप्तमी के दिन दिनभर व्रत रखने के बाद ब्राह्मण भोज कराते हैं। इसके बाद व्रत का उद्यापन करते हैं।
पौराणिक मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से शरीर निरोगी रहता है। दोष मिटते हैं और सफलता मिलती है।