जानें इस माह पड़ने वाले व्रत त्योहार
पौष मास 2022 कब से
शुरू? सूर्य पूजा है महत्वपूर्ण
9 दिसंबर से पौष मास शुरू हो रहा है।
शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि क्षय होने
से ये महीना 29 दिनों का रहेगा।
पौष मास भगवान विष्णु और सूर्य पूजा को
समर्पित है। सूर्य को अर्घ्य देने और भगवान
विष्णु की पूजा से जीवन में सुख-शांति
और यश मिलता है।
11 दिसंबर को अखुरथ चतुर्थी, 26 दिसंबर
को विनायक चतुर्थी, 16 दिसंबर को धनु
संक्रांति, 19 दिसंबर को सफला एकादशी
और 21 दिसंबर को बुध प्रदोष व्रत है।
पौष मास में ही 16 दिसंबर से खरमास
लग रहा है, जिससे सभी शुभ कार्यों पर
रोक लग जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here