जानें शुभ मुहूर्त, व्रत के पारण का समय
षटतिला एकादशी कब है?
Dharm
18 जनवरी को माघ माह के
कृष्ण पक्ष को षटतिला एकादशी है।
17 जनवरी शाम 06:05 मिनट पर
षटतिला एकादशी लग रही है। उदया तिथि
के हिसाब से 18 जनवरी को षटतिला
एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त सुबह
05:58 से 19 जनवरी सुबह 2:47 तक है।
शाम 04:03 पर एकादशी समाप्त होगी।
षटतिला एकादशी व्रत का पारण
19 जनवरी 2023 को सूर्योदय के बाद
किसी भी समय किया जा सकता है।
षटतिला एकादशी व्रत में भगवान
विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन तिल
का दान करना शुभ माना जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here